Dance Video : सपना चौधरी का डांस देखकर दिवाने हुए लोग, देखे वीडियो 

अमीषा पूनिया जिस स्‍टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम इसी साल मार्च महीने का है। राजस्‍थान के लोहरवाड़ा में एक स्‍कूल के प्रांगण में इस रागनी कंपीटिशन का आयोजन हुआ था।
 

Dance Video : सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है।

 'बंदूक चलगी' गाने पर उनके ठुमके लाजवाब हैं, लेकिन कार्यक्रम का माहौल तब बदल जाता है, जब स्‍टेज पर एक छोटा बच्‍चा पहुंचता है और वह अमीषा को कड़ी टक्‍कर देता है। आलम यह कि वहां मौजूद लोग डांसर से ज्‍यादा बच्‍चे के लिए तालियां बजाने लगते हैं।


अमीषा पूनिया जिस स्‍टेज पर डांस कर रही हैं, उसके पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम इसी साल मार्च महीने का है। राजस्‍थान के लोहरवाड़ा में एक स्‍कूल के प्रांगण में इस रागनी कंपीटिशन का आयोजन हुआ था। अमीषा पूनिया वहां स्‍टेज पर धमाल मचाने आईं। उन्‍होंने 'बंदूक चलगी' गाने पर कमरतोड़ डांस शुरू किया तो जैसे माहौल बन गया। लेकिन थोड़ी ही देर में यह लाइमलाइट कोई और लूट गया।