Dance Video : सपना चौधरी ने ढाया कहर, डांस देख छूटे दर्शकों के पसीने

 Dance Video : सपना चौधऱी का नाम सुनते ही लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
 

 Dance Video : सपना चौधऱी का नाम सुनते ही लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। 

चाहे डांस फ्लोर हो या रागिनी का मंच, सपना चौधरी हर जगह अपनी छाप छोड़ती हैं। इनके डांस वीडियो [YouTube] पर लाखों की तादाद में देखे जाते हैं। हरियाणवी गानों पर सपना की कमर लचकती है तो मानो बिजली गिर जाती है।

एक बार बागपत में आयोजित कार्यक्रम में सपना चौधरी ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। उनके शानदार डांस को देखने के लिए हज़ारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उनकी मस्ती और गजब के एनर्जी से पूरा माहौल बिजली की तरह चमक उठा था।

सपना चौधरी का जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन उनकी जड़ें हरियाणा से जुड़ी हैं। शुरुआती दिनों में वो स्टेज डांस करती थीं। धीरे-धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई और उन्होंने हरियाणवी रागिनियों में भी नाम कमाया। आज वो सिर्फ एक डांसर ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी नजर आती हैं।

 Dance Video


 Sapna Dance Video: सपना चौधरी किया ऐसा डांस, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार वीडियो देख चुके हैं लोग

Sapna Dance Video: हरियाणा में सपना चौधरी का अलग ही रुतबा है। सपना को रागनी डांस कंपीटिशन की रानी कहा जाता है। उनका डांस देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो सपना चौधरी छोरी बिंदास गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी का फाड़ू डांस लोग बिना पलक झपकाए देख रहे हैं।


सपना चौधरी का यह डांस वीडियो 7 साल पुराना है। वह 2017 में भांगरोला में एक भंडारा कार्यक्रम में पहुंची थीं। वहां उन्‍होंने 'छोरी बिंदास' गाने पर वाकई बिंदास डांस किया था। ऐसा कि देखने वाले एकटक बिना पलक झपकाए देखने को मजबूर थे। 

इस डांस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि 'सोनोटेक पंजाबी' चैनल पर इस वीडियो को सात साल में 1.6 करोड़ से अध‍िक बार देखा जा चुका है।


हरे रंग की कुर्ती, आंखों में काजल लगाए सपना ने इस 5 मिनट की परफॉर्मेंस में अपनी अदाओं से खूब कत्‍ल किए हैं। वह आकशा अक्‍की के गाने पर दर्शकों से नैन मटक्‍का भी कर रही हैं, वहीं आर्यन के लिखे बोल पर अपनी अदाओं से वार भी। हमें उम्‍मीद है कि आपको सपना चौधरी का यह डांस वीडियो बहुत पसंद आने वाला है।