Dance Video : सोशल मीडिया पर सपना का वीडियो हुआ वायरल, गजब का किया डांस

सपना के इस डांस वीडियो को 'kunal pandit' नामक चैनल ने यूट्यूब पर तकरीबन सात साल पहले शेयर किया था। वीडियो में परफॉर्मेंस के  दौरान गुलाबी रंग की कमीज और पीले रंग की सलवार में सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं। सपना ने नैनों के शरारती इशारे जहां फैंस का चैन चुरा रहे हैं, वहीं उनके जोरदार ठुमके लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं।
 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh- -Haryanvi dance Video :   सपना ने पूरी दुनिया में हरियाणवी डांस की धाक जमा रखी है। सपना चौधरी के जहां नये वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा देते हैं, वहीं उनके पुराने डांस वीडियो भी बार-बार इंटरनेट का पारा बढ़ाते रहते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर बहुत देखा जा रहा है। इस वीडियो में (Dance Video) हरियाणवी गाने 'लाड पिया के' (Laad Piya ke Song) पर सपना चौधरी के दिलकश अंदाज और गजब की परफॉर्मेंस देखकर गांव के लोग भी हैरान हो गए।


एक बार कोई सपना चौधरी के डांस का वीडियो (Sapna Chaudhary Viral Dance Video) देख लेता है, वो उसे बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाता है। क्योंकि सपना के नॉटी इशारे और जोरदार ठुमके उसकी नींद चुरा लेते हैं।

इस वीडियो का हाल भी कुछ ऐसा ही है। हालांकि यह वीडियो 8 साल पुराना है, लेकिन इस वीडियो में सपना के फेस एक्सप्रेशर और उनका फुर्ती के साथ थिरकता बदन  लोगों के जहन में आज भी कुंडली मारे बैठा है। जिस कारण लोग आज भी इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।


सपना के इस डांस वीडियो को 'kunal pandit' नामक चैनल ने यूट्यूब पर तकरीबन सात साल पहले शेयर किया था। वीडियो में परफॉर्मेंस के  दौरान गुलाबी रंग की कमीज और पीले रंग की सलवार में सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं। सपना ने नैनों के शरारती इशारे जहां फैंस का चैन चुरा रहे हैं, वहीं उनके जोरदार ठुमके लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं। लोगों को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का यह डांस इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, यानी इस वीडियो को 1,096,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 


 
मशहूर सिंगर राजू पंजाबी के गाने 'लाड पिया के' पर वैसे तो कई डांसरों ने गजब के ठुमके लगाकर फैंस को दीवाना बनाया है, लेकिन सपना चौधरी की परफॉर्मेंस (Sapna Chaudhary Dance Video) के आगे इन सभी डांसरों के ठुमके फीके पड़ रहे हैं।

Published By: Sunil Kumar