Shakira के साथ स्टेज पर शर्मनाक हरकत, Video देखकर भड़के फैंस
 

Shakira Video : सोशल मीडिया पर शकीरा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा कि शकीरा स्टेज पर डांस कर रही हैं
 

Shakira Video : सोशल मीडिया पर शकीरा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा कि शकीरा स्टेज पर डांस कर रही हैं और बार-बार अपनी ड्रेस को ठीक करते हुए फैन को कुछ गलत नहीं करने के लिए मना कर रही हैं, लेकिन इस दौरान शकीरा के पीछे से कुछ लड़कियां फैन भी उन्हें परेशान करती नजर आईं।

 मशहूर कोलंबियन सिंगर शकीरा के गानों की दुनिया दिवानी है। शकीरा का बड़ा फैनबेस है और उनकी पॉपुलैरिटी दूर-दूर तक फैली हुई है। हालांकि यहां बात शकीरा की पापुलैरिटी की नहीं बल्कि उनके संग हुई बेहूदगी की है। आपने अक्सर सुना होगा कि किसी सिंगर के साथ साथ स्टेज पर बदसलूकी की गई। किसी के ऊपर जूता फेंकने, तो किसी के ऊपर बोतल फेंकने तक के मामले सामने आए हैं। हालांकि शकीरा के साथ तो हद ही हो गई और सिंगर को स्टेज तक छोड़कर जाना पड़ा।

इंटरनेट पर सामने आया वीडियो


दरअसल, सोशल मीडिया पर शकीरा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा कि शकीरा स्टेज पर डांस कर रही हैं और बार-बार अपनी ड्रेस को ठीक करते हुए फैन को कुछ गलत नहीं करने के लिए मना कर रही हैं, लेकिन इस दौरान शकीरा के पीछे से कुछ लड़कियां फैन भी उन्हें परेशान करती नजर आईं। शकीरा बार-बार लोगों को ऐसा करने के लिए मना करती हैं, लेकिन फैन नहीं रुकते और मजबूरन शकीरा को स्टेज छोड़कर जाना पड़ता है।


यूजर्स को भी लगा बुरा


सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शकीरा स्टेज पर हैं और वहां मौजूद फैंस उनकी ड्रेस के नीचे से उनका वीडियो लेने की कोशिश कर रहे हैं। शकीरा के मना करने के बाद भी जब वो लोग नहीं मानते तो वो परेशान होकर वहां से चली जाती है। इस वीडियो पर अब यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये तो हद हो गई। दूसरे यूजर ने कहा कि बस यही सब करना होता है। एक और यूजर ने लिखा कि लोग ये सब करके क्या पाना चाहते हैं। एक अन्य ने लिखा कि अब इससे ज्यादा और क्या देखना रह गया है। इस तरह के कमेंट्स यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।

करण औजला संग हुई थी घटना


गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले मशहूर सिंगर करण औजला पर भी लंदन में इसी तरह की घटना देखने को मिली थी। जी हां, करण पर भी किसी ने परफॉर्मेंस के दौरान सफेद जूता फेंककर मारा था, जिसके बाद करण बेहद गुस्सा हो गए थे। साथ ही उन्होंने कहा भी था कि अगर इतनी हिम्मत है, तो सामने आओ। ऐसा पहली या दूसरी बार नहीं हुआ है कि जब किसी कलाकार पर इस तरह से स्टेज पर बेहूदगी की गई है। अक्सर इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रहती है।