Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी ने विदेश में दिखाए लटके झटके
 

गोरी नागोरी को देसी शकीरा के नाम से जाना जाता है। गोरी का डांस (Gori Nagori Dance) इतना ज्यादा एनर्जेटिक होता है कि लोगों की नजर उन पर से एक सेकंड के लिए हटा नहीं पाती है। इन दिनों गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है। 
 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, गोरी नागोरी के डांस वीडियो (Gori Nagori Hit Dance) भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।  दिलचस्प तो ये है कि अब गोरी नागोरी को सपना चौधरी की हमशक्ल के तौर पर पहचाना जाने लगा है।


अधिकत्तर लोगों का तो ये भी कहना है कि गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) सपना चौधरी से बेहतरीन डांस करती हैं। आजकल इंटरनेट पर गोरी नागोरी के ठुमकों (Dance Video) का जलवा है। गोरी नागोरी के डांस को देखने के बाद जवान तो क्या बुड्ढों के भी दिल धड़कने लगते हैं। उनके डांस के इंडिया में ही नहीं, विदेशों में भी लाखों लोग दीवाने हैं। कुछ समय पहले ही गोरी नागोरी ने विदेश जाकर अपने ठुमकों का जलवा दिखाया तो लोगों के दिल धड़क उठे।

गोरी नागोरी को देसी शकीरा के नाम से जाना जाता है। गोरी का डांस (Gori Nagori Dance) इतना ज्यादा एनर्जेटिक होता है कि लोगों की नजर उन पर से एक सेकंड के लिए हटा नहीं पाती है। इन दिनों गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है। 

इसमें गोरी नागोरी ब्लैक सूट में कहर बरपाती नजर आ रही है। इस वीडियों में गोरी कभी कुर्ता उठाकर तो कभी स्टेज पर लेटकर डांस करती दिख रही है। 4 मिनट के वीडियो में गोरी नोगारी का बिना रूके ताबड़तोड़ डांस लोगों की बेचैनी बढा रहा है। गोरी नागोरी नाम के एकाउंट पर उनके ढेर सारी वीडियो (Gori Nagori New Video) हैं और वो इन वीडियो में एकदम सपना चौधरी की तहर ही नजर आ रही हैं। '


आपको बता दें कि गोरी नागोरी को हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है। गोरी नागोरी हरियाणा, यूपी, बिहार और राजस्थान में काफी फेमस हो चुकी है। आए दिन उनके स्टैज डांस होते हैं। गोरी मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली है। गोरी नागोरी को डांस में कैरियर बनाने के लिए अपना घर भी छोड़ना पड़ा क्योंकि घरवालों को ये पसंद नहीं था।