Haryanvi Dance  : कोमल रंगीली ने लहंगा चोली में किया धासू डांस

कोमल रंगीली का डांस (Sapna Choudhary Stage Dance) देख फैंस झूम उठे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’कोमल रंगीली बेस्ट परफॉर्मर हैं…और ये उनका ग्रेट डांस है।’ दूसरे ने लिखा है,’वीडियो को बार-बार देखने का मन करता है।’ 
 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Haryanvi Dance  :  कोमल रंगीली (Komal Rangili Video) अपने लटके-झटकों और कमरतोड़ परफॉर्मेंस से सुनीता बेबी और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भी पीछे छोड़ रही है। मात्र 21-22 साल की कोमल रंगीली सपना चौधरी के मुकाबले कहीं से कम नहीं है।

डांसर कोमल रंगीली के हरियाणवी डांस वीडियो (Dance Video) यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में कोमल रंगीली लहंगा चोली में मंच पर स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। हसीना को हिंदी गाने पर कहर ढाते देखा जा रहा है। कोमल रंगीली (Komal Rangili Video) का डांस वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और इसका प्रमाण इस पर आए व्यूज से भी मिलता है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। 

कोमल के डांस के मुरीद हुए फैंस 

कोमल रंगीली का डांस (Sapna Choudhary Stage Dance) देख फैंस झूम उठे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’कोमल रंगीली बेस्ट परफॉर्मर हैं…और ये उनका ग्रेट डांस है।’ दूसरे ने लिखा है,’वीडियो को बार-बार देखने का मन करता है।’ 

कोमल रंगीली का ये पहला वीडियो नहीं है। इससे पहले भी कोमल के कई वीडियो वायरल (Komal Rangili Video Viral) हो चुके हैं। आए दिन कोमल के स्टेज शो के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं। कोमल रंगीली की एनर्जी देखने वाली होती है। वहीं कोमल रंगीली के स्टेज शो (Stage Dance) में भी खचाखच भीड़ रहती है। लोग दूर दूर से कोमल का डांस देखने पहुंचते हैं।