Himanshi Khurana Video: 'आसिम रियाज से ब्रेकअप के बाद हिमांशी खुराना बनीं दुल्हन?

Himanshi Khurana Video:  बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से फेमश हुई हिमांशी का पिछले साल आसिम रियाज (Asim Riaz) के साथ ब्रेकअप हो गया था.
 

Himanshi Khurana Video:  बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से फेमश हुई हिमांशी का पिछले साल आसिम रियाज (Asim Riaz) के साथ ब्रेकअप हो गया था. वहीं अब ब्रेकअप के 8 महीने बाद एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो गए हैं. इस वीडियो के कैप्शन पर उन्होंने कुछ लिखा तो नहीं हैं, लेकिन जो बैकग्राउंड शायरी लगाई हुई है, उसे लोग आसिम से जोड़ रहे हैं. 


दुल्हन बनीं हिमांशी खुराना

हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह नदी के किनारे पंजाबी दुल्हन की तरह लाल जोड़े में सजी हुई है. उन्होंने नाक में नथनी, माथे में टीका और हाथों में चूड़ा पहना हुआ है. चूड़े के साथ हिमांशी ने हाथों में कलीरे भी पहन रखें हैं और दुल्हन की तरह सिर में पल्लू रखा है. वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि वो किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि किया शादी कर ली. वहीं कुछ फैंस आसिम रियाज को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि अच्छा हुआ कि आपने आसिम से ब्रेकअप कर लिया.


शायरी ने खींचा फैंस का ध्यान


हिमांशी की वीडियो के बैकग्राउंड में ये शायरी है, 'वो ज़हर देता तो पूरी दुनिया की निगाह में आ जाता. तो ये किया कि मुझे वक़्त पर दवाई नहीं दी.' इस शायरी को कई लोगों ने आसिम रियाज से जोड़ा. वहीं कुछ दिनों पहले हिमांशी ने स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था, 'कोई आपके या आपके परिवार में किसी और के साथ गलत कर रहा है और आप बस खुद से कहते हैं कि मुझे पैशेंस रखना चाहिए, मुझे चुप रहना चाहिए. क्योंकि आप चुप हैं, जो व्यक्ति कुछ गलत कर रहा है वह और भी गलत करता रहता है. आपकी चुप्पी की वजह से अब गलतियां 10 गुना ज़्यादा बढ़ गई हैं. आपको अनजान नहीं बनना चाहिए था लेकिन आपको कम से कम सच बोलना चाहिए था. सच को वैसा ही कहो जैसा वह है, अगर यह गलत है तो है.'