Malaika Arora के पिता की PM रिपोर्ट आई सामने, मौत की वजह का हुआ खुलासा
 

Malaika Arora Father Post-Mortem Report: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। कूपर हॉस्पिटल में अनिल अरोड़ा के शव का पोस्टमार्टम हुआ।
 

Malaika Arora Father Post-Mortem Report: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। कूपर हॉस्पिटल में अनिल अरोड़ा के शव का पोस्टमार्टम हुआ। प्राथमिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह मल्टीपल इंजरी बताई जा रही है। रिपोर्ट को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। बता दें कि कल रात 8 बजे के करीब अनिल की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ है। वहीं आज मलाइका के पिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Malaika Arora Father  : बालकनी से गिरने से गई अनिल की जान
अनिल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें उनकी मौत की वजह का भी खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में सामने आया है कि मल्टीपल इंजरी की वजह से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि बीते दिन 11 सितंबर को अनिल अरोड़ा की उनके घर की बालकनी से गिरने की वजह से मौत हो गई। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अनिल ने सुसाइड किया है, लेकिन इसको लेकर अभी कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।


Malaika Arora Father  : कब होगा अंतिम संस्कार?
बता दें कि आज 12 सितंबर को मलाइका के पिता अनिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सामने आ रही जानकारी और रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि 12 सितंबर को सुबह 11 बजे सांताक्रूज में हिंदू श्मशान घाट में अनिल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक भी अनिल की मौत का कारण पता नहीं लगा है। कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अनिल ने सुसाइड किया है, लेकिन कुछ भी कंफर्म नहीं है।

Malaika Arora Father बॉलीवुड कर रहा पूरा सपोर्ट
मलाइका के पिता की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। हर कोई मलाइका और उनके परिवार को सपोर्ट करने के लिए इस वक्त उनके साथ खड़ा है। बॉलीवुड सेलेब्स को मलाइका के पेरेंट्स के घर देखा गया। पूरा खान परिवार भी पीड़ित परिवार को सपोर्ट करता नजर आया। हालांकि इस घटना के वक्त मलाइका सिटी में नहीं थीं, लेकिन पिता के निधन की खबर मिलते ही, एक्ट्रेस तुरंत मुंबई वापस आ गईं।