Muskan Baby Dance Video : मुस्कान बेबी के ठुमके देख ताऊ हुए बेकाबू, करने लगे ऐसा काम

Muskan Baby Dance Video: The popularity of dancer Muskan Baby is increasing day by day. These days, one such explosive video of Muskaan Baby is creating a stir.

 

Muskan Baby Dance Video : डांसर मुस्कान बेबी की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक ऐसा ही धमाकेदार वीडियो तहलका मचा रहा है। अब तक हजारों लोग देख चुके है। नारंगी रंग के टाइट सूट में मुस्कान बेबी कहर ढा रही है। 


मुस्‍कान बेबी  इस वीडियो में हरियाणवी गाने 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर झूमकर डांस कर रही हैं। यह गाना दिग्‍गज सिंगर हरजीत दीवाना का है।


बताया जा रहा है कि यह डांस वीडियो मार्च में आयोजित एक कार्यक्रम का है। स्‍टेज पर पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह आयोजन 24 मार्च को होली से एक दिन पहले 'होली मिलन समारोह' के तौर पर हुआ था। आयोजन का स्‍थ‍ल दिल्‍ली है।