Rachna Tiwari ने अपने डांस से खूब जमाया रंग, यकीन नहीं तो देखे Video
राजस्थान के बहरोड़ में उनका यह रागनी डांस एक उद्घाटन समारोह का है, जहां वह पीले सूट में स्टेज पर खूब लटके-झटके दिखा रही हैं। हरेंद्र नागर का गाना श्पटाखे पीतल केश् टशन वाला गाना है और इस पर रचना तिवारी ने उसी अंदाज में डांस भी किया है।
May 14, 2024, 08:44 IST
नई दिल्ली। हरियाणवी रागनी कार्यक्रमों की मशहूर डांसर रचना तिवारी इस बार बहरोड़ पहुंची थी। राजस्थान के बहरोड़ में उनका यह रागनी डांस एक उद्घाटन समारोह का है, जहां वह पीले सूट में स्टेज पर खूब लटके-झटके दिखा रही हैं। हरेंद्र नागर का गाना श्पटाखे पीतल केश् टशन वाला गाना है और इस पर रचना तिवारी ने उसी अंदाज में डांस भी किया है।
खुले बालों पर स्टेज पर रचना तिवारी वीडियो में बंदूक चलाने के स्टाइल में एक्शन भी करती हैं। करीब तीन मिनट के इस वीडियो में हम देखते हैं कि रचना के अंदाज ने बहरोड़ के लोगों को बेहद खुश कर दिया है। वह जमकर शोर मचा रहे हैं और तालियां पीट रहे हैं।