रचना तिवारी के हेवी ठुमके देख बूढ़े ताऊ में भी आई जवानी
 

Rachna Tiwari Dance video , रचना अपने हुनर से हर किसी को दीवाना बना देती है। इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी मशहूर गाने ‘मत घाल के निकले काजल’ (Mat Ghal Ke Nikle Kajal) पर ऐसे गजब के ठुमके लगा रही है, जिन्हें देखकर हर कोई उसके इस शानदार डांस की जमकर तारीफ कर रहा है।
 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Nov 04 , 2024, Written By: Sunil Singh , Rachna Tiwari Dance video रचना तिवारी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो उसके गजब के डांस मूव्स (Rachna Tiwari dance moves) देखकर फैंस का दिल भी मचल जाता है। 


रचना अपने हुनर से हर किसी को दीवाना बना देती है। इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इस वीडियो में रचना तिवारी हरियाणवी मशहूर गाने ‘मत घाल के निकले काजल’ (Mat Ghal Ke Nikle Kajal) पर ऐसे गजब के ठुमके लगा रही है, जिन्हें देखकर हर कोई उसके इस शानदार डांस की जमकर तारीफ कर रहा है।

स्टेज पर डांस करती रचना तिवारी ।

रचना के डांस वीडियो (Dance Video) फैंस को इतने ज्यादा पसंद हैं कि वो केवल रचना को ही देखना पसंद करते हैं। क्योंकि रचना के डांस मूव्स जितने ज्यादा आकर्षक होते हैं उससे कहीं ज्यादा रचना का खूबसूरत चेहरा (Rachna Tiwari Dance Video) लोगों का मन मोह लेता है। रचना जब स्टेज पर अपने नशीले नैनों के नॉटी इशारों के साथ स्टेज पर हेवी फिगर के ठुमके लगाती है तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठता है।

रचना तिवारी स्टेज पर सफेद सलवार और आसमानी कलर के जालीदार कुर्ते में बहुत ही जोरदार ठुमके लगा रही है। रचना का हर एक डांस स्टेप (Rachna Tiwari dance steps) स्टेज के सामने बैठे सैकड़ों लोगों को बहुत ही आकर्षित कर रहा है। रचना तिवारी का मटकता हेवी फिगर और उसके धांसू डांस मूव्स देखकर एक बुजुर्ग में भी जवानी वाला जोश आ गया और वो स्टेज के सामने रचना के साथ ठुमके लगाता दिखाई दे रहा है।

Published By: Sunil Singh