Ragini Dance 2024 : डांस देख बूढ़े भी हो गए जवान, यकीन नहीं तो देखे वीडियो
Dance Video : स्टेज पर पीले रंग के सलावार सूट में यह डांसर 'करण अर्जुन' फिल्म के गाने 'गुप चुप गुप चुप' पर परफॉर्म कर रही है। वह माथे पर दुपट्टा लेकर पहले तो नागिन की तरह लहराती है, फिर स्टेज पर घूम-घूमकर ऐसे ठुमके लगाती हैं कि सामने मौजूद सैकड़ों गांव वालों की भीड़ दीवानी हो जाती है।
वीडियो में आगे देखते हैं कि कुछ दर्शक बैरिकेडिंग कूदकर स्टेज तक पहुंच जाते हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ती है। कुछ दर्शक ऐसे भी हैं, जो डांसर को पैसे देने के लिए आगे बढ़ते हैं। इन सब के बीच यह डांसर अपना कातिलाना डांस जारी रखती है।