Hot Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
Hot Haryanvi Dance Video: Sapna Chaudhary is a Haryanvi dance queen. Millions of people are desperate to get a glimpse of Sapna Choudhary. These days Sapna Chaudhary's dance video is going viral. Sapna Chaudhary is performing on the song 'Badli Badli Laage'. This video has been viewed more than 1.3 crore times.
Hot Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी हरियाणवी डांस क्वीन है। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। सपना चौधरी 'बदली बदली लागे' गाने पर परफॉर्म कर रही है। इस वीडियो को 1.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सपना चौधरी के इस वीडियो की पॉपुलैरिटी की कई वजहें हैं। इसमें वह जहां तरुण पांचाल और रुचिका जांगिड़ के गाने पर हमेशा की तरह बेजोड़ डांस कर रही हैं, वहीं सुनहरे-गहरे भूरे रंग की सलवार सूट में खूब चमक रही हैं। इस वीडियो में गांव वालों की भीड़ देखकर आप दंग हो जाएंगे।
स्टेज पर पीछे लगे बैनर के मुताबिक, यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण गौशाला के प्रांगण में झज्जर में हुआ है। ऐसा लगता है कि सपना को देखने के लिए एक नहीं, बल्कि आसपास के कई गांव के लोग जमा हुए हैं।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि कार्यक्रम में जहां बच्चे और महिलाओं की संख्या बहुत है, वहीं वहां मौजूद उम्रदराज लोग सपना को देखकर ज्यादा उत्साहित हैं।