Sapna Choudhary New Dance Video:  सपना चौधरी ने साड़ी में लगाए स्टेज पर जबरदस्त ठुमके

Sapna Choudhary New Dance Video: You must have often seen Sapna Choudhary performing on stage wearing a salwar suit. But you might not have seen her dancing in saree, let us see her tremendous performance today. In which the audience also became intoxicated after seeing Sapna's look.

 

Sapna Choudhary New Dance Video:  सपना चौधरी को आपने अक्सर सलवार सूट पहने स्टेज पर पर्फामेंस देते हुए देखा होगा। मगर आप उन्हे साड़ी में डांस करते नहीं देखा होगा, चलिए उनके जबरदस्त परफॉरमेंस को आज हम दिखते है। जिसमें सपना का लुक देख दर्शक भी मदहोश हो गए। 


इस वीडियो में सपना चौधरी डिजाइनर साड़ी पहने स्टेज पर बवाल मचाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में सपना का लुक और उनकी कातिल अदाएं देख दर्शक भी उनके दीवाने हो गए।  


सपना चौधरी इस वीडियो में मशहूर हरियाणवी गाने 'तेरी लत लग जागी' पर परफॉर्म कर रही हैं। रात के अंधेरे में चमकीली रोशनी में वह जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं।

वहीं उनका मिजाज भी फैंस के उत्‍साह को देखकर खुश हो गया है। वह स्‍टेज पर मचल-मचलकर ठुमके लगा रही हैं। 

कलर डिजाइनर साड़ी के साथ सपना ने बैकलेस ब्‍लाउज पहना हुआ है। वह डांस करते हुए जैसे ही पीछे मुड़ती हैं, स्‍टेज के चारों ओर जमा सैकड़ों फैंस अपना मोबाइल निकाल लेते हैं। 


करीब साढ़ मिनट के इस वीडियो का हर एक फ्रेम देखने लायक है। सपना जिस 'Teri Lat Lag Jaagi' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, उसे रुचिका जांगिड़ ने गाया है। गीत के बोल गीतकार नवीन विशु ने लिखे हैं, जबकि म्‍यूजिक कम्‍पोज करने का काम विराज बंधु ने किया है।