सोनीपत से अयोध्या धाम के लिए 47 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को रवाना किया
 

 

सोनीपत। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राई से विधायक  मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लाखों बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह के मार्गदर्शन में इस योजना के तहत 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को तीर्थों की यात्रा करवाई जा रही है।


उन्होंने कहा कि अब तक बड़ी संख्या में बुजुर्ग इस योजना का लाभ लेकर तीर्थों के दर्शन कर चुके हैं।  मोहन लाल बड़ौली शनिवार को सोनीपत से अयोध्या धाम के लिए 47 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की बस को स्थानीय बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले उन्हें संबोधित कर रहे थे।