पंचकूला में 2702 नव चयनित पटवारियों के दस्तावेजों की होगी जांच
विभिन्न पदों के परिणामों के आधार पर सभी 2702 नव चयनित पटवारियों के दस्तावेजों की जांच 11 से 21 नवंबर तक होगी। उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए निदेशालय भू-अभिलेख हरियाणा बेज नंबर 25-26 सेक्टर-4 पंचकूला में उपस्थित होना होगा।
Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Nov 05 , 2024, Written By: Bhoodev Bhagalia, चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा घोषित किए गए विभिन्न पदों के परिणामों के आधार पर सभी 2702 नव चयनित पटवारियों के दस्तावेजों की जांच 11 से 21 नवंबर तक होगी। उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए निदेशालय भू-अभिलेख हरियाणा बेज नंबर 25-26 सेक्टर-4 पंचकूला में उपस्थित होना होगा।
अनुक्रमांक 1 से 350 तक के उम्मीदवारों को 11 नवंबर को प्रात 9 बजे, 351 से 700 अनुक्रमांक वालों को 12 नवंबर को, 701 से 1055 अनुक्रमांक वालों को 13 नवंबर को, 1056 से से 1400 अनुक्रमांक वालों को 14 नवंबर को, 1401 से 1750 अनुक्रमांक वालों को 18 नवंबर को, 1751 से 2100 अनुक्रमांक वालों को 19 नवंबर को, 2101 से 2450 अनुक्रमांक वालों को 20 नवंबर को तथा 2451 से 2702 तक के अनुक्रमांक वालों 21 नवंबर को दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा।
उम्मीदवार विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग की वेबसाइट https://revenueharyana.gov.in पर भी देख सकते हैं।