हिसार से गोगामेड़ी मेले के लिए रोडवेज ने स्पेशल बसें की शुरू

हिसारः राजस्थान के गोगामेड़ी मेले के लिए शनिवार से रोडवेज ने स्पेशल बसें शुरू कर दी हैं।
 

हिसारः राजस्थान के गोगामेड़ी मेले के लिए शनिवार से रोडवेज ने स्पेशल बसें शुरू कर दी हैं। बसों को बस स्टैंड के एंट्री गेट से चलाया जा रहा है वहीं अलग टिकट काउंटर बनाया गया। काउंटर पर सात कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। रोडवेज 26 अगस्त तक गोगामेड़ी के लिए स्पेशल बसें चलाएगा।


रोडवेज से इंस्पेक्टर गोपीचंद ने बताया कि डिमांड के मुताबिक बसें चलाई जा रही है। बार-बार अनाउसमेंट की करवाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु बस का फायदा उठा सके। जैसे ही श्रद्धालुओं से बस भर जाती है तो रवाना की जाती है। यदि सवारियां आती है तो रात को भी बसों का संचालन जारी रहेगा। 

शनिवार शाम सात बजे तक गोगामेड़ी के लिए रोडवेज की छह बसें भेजी गई। वहीं, प्राइवेट चार बसें रवाना हुईं। उन्होंने बताया कि एक रोडवेज बस के बाद एक प्राइवेट बस भेजी जा रही हैं।