Special-trains :  रेवाड़ी से गोगामेड़ी मेले के लिए चलेगी 2 स्पेशल ट्रेन 

​​​​​​​

special-trains :  रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से गोगामेडी मेले के दो मेला स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हो गई है। इस गाड़ी किस-किस स्टेशन पर ठहराव है आये जानें है विस्तार से-

 

special-trains :  रेवाड़ी रेलवे स्टेशन से गोगामेडी मेले के दो मेला स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हो गई है। इस गाड़ी किस-किस स्टेशन पर ठहराव है आये जानें है विस्तार से-

special-trains :  गोगामेडी-रेवाडी- गोगामेडी प्रतिदिन मेला स्पेशल 

गाडी संख्या 04729, गोगामेडी- रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 24.08.24 से 27.08.24 (04 ट्रिप) तक गोगामेडी से 08.10 बजे प्रस्थान कर 12.50 बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04730, रेवाड़ी- गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 24.08.24 से 27.08.24 (04 ट्रिप) तक रेवाडी से 13.55 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होगें। 


special-trains :  गोगामेडी-रेवाडी- गोगामेडी प्रतिदिन एक्सप्रेस मेला स्पेशल

गाडी संख्या 04731, गोगामेडी- रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 24.08.24 से 26.08.24 (03 ट्रिप) तक गोगामेडी से 20.20 बजे प्रस्थान कर 00.40 बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, रेवाड़ी- गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 25.08.24 से 27.08.24 (03 ट्रिप) तक रेवाडी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेडी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 10 साधारण द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होगें।