इस बार हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी 

हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर के डेटा के अनुसार, हाल ही में कुल 857 आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से केवल 458 कृषि गतिविधियों से जुड़ी थीं।
 

Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajput, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों के सहयोग से इस बार हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर के डेटा के अनुसार, हाल ही में कुल 857 आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से केवल 458 कृषि गतिविधियों से जुड़ी थीं।


उन्होंने बताया कि किसान सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान कर रहे हैं, जिससे पराली जलाने की घटनाओं में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, मृदा की उर्वरता को कम करता है और स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।

Published By: Dushyant Rajput