पलवल से नई दिल्ली और गाजियाबाद तक चलने वाली ट्रेनें 20 दिन तक रहेंगी रद्द
फरीदाबाद । पलवल से नई दिल्ली और गाजियाबाद तक चलने वाली 16 ईएमयू, 18 एक्सप्रेस ट्रेन समेत 58 से अधिक गाड़ियों का परिचालन करीब 20 दिनों तक बंद रहेगा। दरअसल रेलवे पलवल स्टेशन से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर न्यू पृथला स्टेशन तक रेलवे लाइन को लिंक करने जा रहा है। ये काम 29 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा।
यात्रियों को होगी असुविधा
रेल अधिकारियों का कहना है कि काम को देखते हुए कुछ बदलाव भी संभव है। ऐसे में यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना ज्यादा बेहतर होगा। करीब 20 दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बंद होने से इस रूट से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को असुविधा होगी।
ये कैंसिल रहेंगी ईएमयू ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पलवल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 4407 पलवल गाजियाबाद, 4408 शकूरबस्ती पलवल, 4410 शकूरबस्ती पलवल, 4421 पलवल शकूरबस्ती, 4437 पलवल शकूरबस्ती, 4438 नई दिल्ली पलवल, 4439 पलवल गाजियाबाद, 4445 पलवल शकूरबस्ती, 4495 आगरा पलवल, 4496 पलवल आगरा, 4912 गाजियाबाद पलवल, 4916 नई दिल्ली कोसीकलां, 4919 कोसीकलां नई दिल्ली, 4965 पलवल नई दिल्ली महिला स्पेशल, 4966 नई दिल्ली पलवल महिला स्पेशल और 4968 गाजियाबद पलवल शटल कैंसिल रहेगी।
इन एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
पलवल फरीदाबाद सेक्शन से होकर नई दिल्ली और मथुरा की ओर जाने वाली 11057/58 मुंबई अमृतसर एक्सप्रेस तीन से 18 सितंबर, 11841/42 गीता जयंती एक्सप्रेस पांच से 17 सितंबर, 12059/60 कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर, 12189/90 महाकौशल एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर, 12279/80 ताज एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर, 12919/20 मालवा एक्सप्रेस 6 से 18 सितंबर,12963/64 मेवाड़ एक्सप्रेस 5 से 17 सितंबर, 14211/12 आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें पांच से 17 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।
अधिकारियों ने बताया कि 12217 कोचुवेली चंडीगढ़ केरला संपर्क क्रांति 7, 9 और 14 सितंबर को मथुरा अलवर रेवाड़ी दिल्ली कैंट के रास्ते संचालित होगी। 12218 चंडीगढ़ कोचुवेली केरला संपर्क क्रांति 6, 11 और 13 सितंबर को दिल्ली कैंट रेवाड़ी अलवर मथुरा के रास्ते चलेगी। 12416 नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी 6 से 17 सितंबर तक दिल्ली से रेवाड़ी जयपुर सवाईमाधोपुर के रास्ते चलेगी। 12483 कोचुवेली अमृतसर एक्सप्रेस 4 और 11 सितंबर को मथुरा अलवर रेवाड़ी दिल्ली कैंट के रास्ते चलेगी। 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर स्वर्णमंदिर मेल 5 से 16 सितंबर तक सवाईमाधोपुर जयपुर रेवाड़ी नई दिल्ली गाजियाबाद के रास्ते चलेगी। 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल स्वर्ण मंदिर मेल 5 से 16 सितंबर गाजियाबाद नई दिल्ली रेवाड़ी अलवर जयपुर सवाईमाधोपुर के रास्ते चलेगी। 19803 कोटा श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर को मथुरा अलवर रेवाड़ी रोहतक के रास्ते चलेगी। 22660 योगनगरी ऋषिकेश कोचुवेली 9 और 16 सितंबर को मेरठ नई दिल्ली रेवाड़ी अलवर मथुरा के रास्ते चलेगी।
स्टेशन आने से पहले ट्रेनों के बारें में लें जानकारी
रेल अधिकारियों ने कहा कि बहुत ऐसे भी यात्री होंगे जिन्होंने कई महीने पहले एक्सप्रेस अथवा मेल ट्रेनों में अपना आरक्षण कराया होगा। ऐसे यात्रियों से अपील है कि वह स्टेशन आने से पहले अपने ट्रेनों के बारे में जानकारी जरूर कर लें। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनके टिकट रिफंड कराए जा सकते हैं। अधिकारियों ने दैनिक यात्रियों से अपने निजी अथवा अन्य सार्वजनिक साधनों से सफर करने का सुझाव दिया है। वहीं डेली लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा कि लोकल ट्रेनों से कई हजार लोग यात्रा करते हैं जिसमें रोजाना अपने कामकाज पर जाने वाले लोग भी जैसे कॉलेज के छात्र कंपनियों में नौकरी करने वाले लोग अगर लोकल ट्रेन बंद हो जाएगी, इन लोगों को काफी परेशानी होगी। बाहर निजी वाहनों में किराया बहुत ज्यादा लगता है। ट्रेन बंद हो गई तो लोगों को अपने निजी वाहन या किराए से आवागमन करना पड़ेगा, जिससे उनको काफी परेशानी भी होगी।