Makhana kheer : इस तरह से बनाकर खाएं एक कटोरी मखाने की खीर, दूर हो जाएगी सारी कमजोरी

नई दिल्ली।  मखाना खीर आसानी से तैयार हो जाती है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और आपको सुबह-सुबह प्रोटीन, विटामिन और कैल्शिय से भरपूर हेल्दी ब्रेकफास्ट खाने को मिल जाता है।
 

Makhana kheer : नई दिल्ली।  मखाना खीर आसानी से तैयार हो जाती है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और आपको सुबह-सुबह प्रोटीन, विटामिन और कैल्शिय से भरपूर हेल्दी ब्रेकफास्ट खाने को मिल जाता है। खास बात ये है कि मखाना खीर खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है। एक बार आप इस तरह से खीर बनाकर खाएंगे तो फिर रोज यही खाने की मन करेगा। आइये जानते हैं मिनटों में कैसे तैया हो जाती है मखाना खीर?


Makhana kheer :  नाश्ते के लिए मखाना खीर रेसिपी 


स्टेप 1- मखाना खीर तैयार करने के लिए आप करीब 1 कटोरी मोटे वाला या जो आपके घर में हो वो मखाना लें। अब कड़ाही में 1 छोटी स्पून घी डालें और मखाना को हल्का रोस्ट कर लें। जब तक कि मखाना क्रिस्पी न हो जाए।

स्टेप 2- मखाना जब भुनने वाला हो तो इसमें थोड़े काजू, बादाम, अखरोट और पसंदीदा मेवा डाल दें और वो भी मखाने के साथ हल्का रोस्ट हो जाएंगे जिससे खीर का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।

स्टेप 3- अब इन्हें निकाल लें और हल्का ठंडा होने दें। आप मखाना और नट्स को ऐसे ही साबुत डालकर खीर बना सकते हैं, लेकिन आज हम आपको इन्हें हल्का ग्राइंड करके खीर बनाना बता रहे हैं।

स्टेप 4- जब मखाने हल्के ठंडे हो जाएं तो इन्हें मिक्सी में मोटा और दरदरा ग्राइंड कर लें। इसी के साथ ड्राई फ्रूट्स को भी आप चाहें तो ग्राइंड कर सकते हैं। या फिर ऐसे ही कटे हुए पसंद हो तो भी डाल सकते हैं।

स्टेप 5- अब कड़ाही में करीब 1 बड़ा गिलास दूध डालें और उबाल आने दें। अब इसमें 1 चुटकी पिसी इलायची और चीनी डालकर दूध को 2 मिनट और उबाल लें। अब बारी है दूध में मखाना और ड्राई फ्रूट्स डालने की। इन्हें डालकर खीर को चलाते रहें।

स्टेप 6- थोड़ी देर में ही मखाना खीर हल्की गाढ़ी हो जाएगी। आप इसे अपने हिसाब से पतला या गाढ़ा बना सकते हैं। आप इसमें 5-6 चिरौंजी दाना डाल दें और नाश्ते में गर्मागरम सर्व करें। यकीन मानिए इससे ज्यादा हेल्दी नाश्ता आपके लिए नहीं हो सकता है।

स्टेप 7- अगर वजन घटाने के लिए इस रेसिपी को ट्राई कर रहे हैं तो इसमें चीनी की जगह पर गुड़ शक्कर या फिर शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें सिर्फ किशमिश डालकर भी मिठास बढ़ा सकते हैं।