संभल में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगरानी

संभल में बीते 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद शहर में धीरे-धीरे आम जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है। वहीं, धर्म गुरुओं की ओर से भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, जिससे कामकाज दोबारा से अपने उसी स्तर पर लौट सके।
 
 

Jagruk Youth News, संभल। संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जुमे की नमाज को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों के साथ तकरीबन 70 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।कहीं भी कोई संदिग्ध या अवैध गतिविधियां न हो सके, साथ ही भ्रामक या भड़काऊ भाषण के अलावा पोस्ट नहीं डाली जा सके। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही जनपद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 की निषेधाज्ञा को लागू किया है और अब जुमे की नमाज को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों के साथ तकरीबन 70 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।


इनमें सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम के अलावा ग्राम्य विकास विभाग से मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ और सभी खंड विकास अधिकारियों को लगाया गया है।
प्रत्येक विभाग के सभी सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है, जिन्हें संभल में अलग-अलग प्वॉइंट पर नमाज के दौरान तैनात किया जाएगा और वह निर्धारित रूट पर पुलिस के साथ मार्च भी करते रहेंगे।

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील


संभल में बीते 24 नवंबर को हुए बवाल के बाद शहर में धीरे-धीरे आम जन जीवन पटरी पर लौटने लगा है। वहीं, धर्म गुरुओं की ओर से भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, जिससे कामकाज दोबारा से अपने उसी स्तर पर लौट सके।


नगर के मुहल्ला कोट गर्वी स्थित जामा मस्जिद में रविवार को सर्वे के दौरान उपद्रवियों ने बवाल कर दिया था, जिसके बाद से आम जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा था। बवाल के अगले दिन बाजार में दुकानें भी बंद रही थी, लेकिन अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर दुकानें खोले के लिए व्यापारियों को प्रेरित किया। इसके बाद धीरे धीरे बाजार करके सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दिया और वहां रौनक भी लौटने लगी।

गुरुवार को अधिकांश दुकानें खुली हुई थी, जहां आम दिनों की तरह लोग खरीदारी करने के लिए भी पहुंच रहे थे। ऐसे में परचून व पंसारी ही नहीं अन्य दकानों पर भी खरीदार काफी संख्या में नजर आ रहे थे। मगर इन खरीदारों में ग्रामीण क्षेत्र के खरीदारों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही थी।


इस स्थिति में लोगों को जागरूक करने के लिए अब धर्म गुरु सामने आये हैं। जो लोगों को जागरूक करते हुए उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं, जिससे आम जनमानस के बीच में वैमनस्य की भावना न रहे और सभी आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहें, जिससे असामाजिक तत्वों के मंसूबे कामयाब न हो सके और शहर में शांति व्यवस्था भी बनी रहे।