Amroha Accident, गजरौला में हुए हादसे में दो कांवड़ियों की मौत कई घायल

Amroha Accident, गजरौला/अमरोहा। हाईवे पर हुए हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई।
 

Amroha Accident, गजरौला/अमरोहा। हाईवे पर हुए हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शवों को पोस्टमार्टम भिजवाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार हादसा रविवार की रात करीब 12 बजे होने की बात सामने आई है। मूलरूप से कोतवाली डिडौली के गांव पतेई खालसा निवासी गौरव पुत्र गुड्डू गजरौला के मुहल्ला नाईपुरा में अपने मौसा हिंमाशु के घर पर रहकर गांव जलालपुर स्थित कृष्ण इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की पढ़ाई करता था। वह मुहल्ले के रहने वाले दीपक के साथ बाइक पर सवार होकर ब्रजघाट से जल लेने के लिए गया था।

गौरव की बाइक हाईवे पर कांवड़ियों के लिए आरक्षित सड़क पर नोबल पब्लिक स्कूल के पास आईसीआईसीआई बैंक के सामने बरेली के थाना फतेहपुर गंज के गांव मेन गिरी मिर्जापुर निवासी राजकुमार की बाइक से टकरा गई। राजकुमार की बाइक पर तीन लोग सवार थे। जिनमें स्वयं राजकुमार, रामेश्वर व जसपाल हैं। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार गौरव व राजकुमार की मृत्यु हो गई। बाकी तीन घायल हो गए।

जल लेकर आ रहे कांवड़िये रुक गए
हादसे के बाद जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। ब्रजघाट से कांवड़ लेने जाने वाले व जल लेकर वापस लौटने वाले कांवड़ियों भी रुक गए। पुलिस भी मौके पर आ गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम भिजवाकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि दोनों बाइकें आपस में भिड़ने की वजह से हादसा हुआ। क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में हैं। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।