Amroha rail accident : अमरोहा हादसे पर मालगाड़ी के ड्राइवर का बड़ा खुलासा !

Amroha rail accident: After the rail accident, the goods train driver has made a big revelation. The officials who reached the spot after the accident have started investigating the matter. When the accident happened with a loud bang, the local people were shocked.

 

अमरोहा। Amroha rail accident : रेल हादसे के बाद मालगाड़ी ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तेज धमाके के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। 


हादसे के बाद मालगाड़ी ड्राइवर ने बताया कि मालगाड़ी की तेज रफतार थी रेलवे ट्रैक साफ था अचानक से डिब्बे पलट गये मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं। जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है, जबकि आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं। 

तेज धमाके के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। 

मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया। तुरंत ही रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। अधिकारियों को आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मालगाड़ी पलकने का हादसा कैसे हुआ, ये अभी स्पष्ट नहीं है।

<a href=https://youtube.com/embed/hzsTcHLSohw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/hzsTcHLSohw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="Amroha rail accident, धमाके के साथ पलटी मालगाड़ी, amroha news" width="560">


अमरोहा/मुरादाबाद। बीते दिन हुए हादसे के बाद रेल संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था। जिस की वजह से 24 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें से 18 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया, जबकि चार ट्रेनें बीच रास्ते रद करनी पड़ीं। दो ट्रेनों को शुरुआती स्टेशन से ही निरस्त कर दिया गया। इसके कारण मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, रामपुर की यात्रा करने वाले पांच हजार से अधिक यात्री परेशान हुए।

मुरादाबाद-दिल्ली के बीच सात घंटे तक रेल यातायात ठप रहा। शाम सात बजे दुर्घटना हुई तो मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर तेज हूटर बजा। फौरन दुर्घटना राहत ट्रेन अमरोहा के लिए रवाना हो गई। पीछे-पीछे जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी भी रवाना हो गए। (04349) मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर को हकीमपुर स्टेशन पर रोक दिया गया।

(14014) आनंदविहार-सुल्तानपुर सद्भावना एक्सप्रेस अमरोहा में, (15274) सत्याग्रह एक्सप्रेस काकांठेर में, (14316) बरेली-दिल्ली इंटरसिटी हापुड़ में, (04336) गाजियाबाद-मुरादाबाद मेमू हापुड़ में, (14242) नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ में, (14208) पद्मावत एक्सप्रेस दिल्ली में, (04303) बरेली-दिल्ली पैसेंजर चंदौसी में रोकनी पड़ी। बाद में पैसेंजर ट्रेनों की यात्रा वहीं खत्म कर दी गई, जहां उन्हें रोका था। एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया गया।