Breaking news : भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा, छत टूटने से मलबे के नीचे दबी गाड़ी

Airport Roof Collapsed: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज भारी बारिश के कारण हादसा हो गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत तेज हवा और भारी बारिश के कारण ढह गई, जिसके मलबे के नीचे कार दब गई।
 

दिल्ली , Delhi Airport Roof Collapsed: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज भारी बारिश के कारण हादसा हो गया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत तेज हवा और भारी बारिश के कारण ढह गई, जिसके मलबे के नीचे कार दब गई। हादसे में कार सवार चारों लोग घायल हो गए। वहीं कार बुरी तरह पिचक गई। लोगों ने तुरंत बचाव अभियान चलाते हुए चारों को फंसी गाड़ी से निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। हादसे की पुष्टि दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें एयरपोर्ट के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबा हटा दिया गया है। हादसे की रिपोर्ट एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू को भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हादसे की रिपोर्ट मिल गई है। गहन जांच की जाएगी।