Breaking news : एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 18 लोगों की मौत

​​​​​​​

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टैंकर और बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए।
 

उन्नाव। यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टैंकर और बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि बस टक्कर लगते ही दो हिस्सों में बंट गई। मरने वालों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। हादसे के बाद कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। वहीं घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 4ः30 बजे बांगरमाऊ कोतवाली के पास हुआ। हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। बस जब बांगरमाऊ पहुंची तभी एक दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया। इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।


इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बांगरमऊ स्थित सामुदायिक केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने 18 को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। टक्कर के बाद लोग छिटक कर सड़क पर गिरे। 3 थानों की फोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

खबर अपडेट की जा रही है।