Breaking news : दिल्ली में बदला मौसम, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी, जानें किन इलाकों में बरसेगी 'राहत'
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों के अलावा एनसीआर के खरखौदा, झज्जर, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) जट्टारी, खैर ( यूपी) में हल्की बूंदाबांदी और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।
May 29, 2024, 20:21 IST
दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बुधवार की शाम होते-होते अचानक मौसम ने करवट बदली। सुबह से तेज धूप रही, लेकिन दोपहर के बाद अचानक अंधेरा छाया और तेज हवा चलने लगी। दिल्ली और इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के कुछ इलाकों में हल्की बौछारें भी पड़ीं।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों के अलावा एनसीआर के खरखौदा, झज्जर, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) जट्टारी, खैर ( यूपी) में हल्की बूंदाबांदी और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।