Budget 2024:  जानें इस बजट में आपको किस योजना का मिलेगा लाभ और क्या हुआ मंहगा
 

Budget 2024: सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हो गया है. मोदी सरकार ने बजट में गरीबों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों और नौकरीपेशा समेत सभी वर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं
 

Budget 2024: सातवीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हो गया है. मोदी सरकार ने बजट में गरीबों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों और नौकरीपेशा समेत सभी वर्गों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. गरीब कल्याण योजना को जहां बढ़ा दिया गया है, वहीं युवाओं के लिए नए रोजगार पैदा करने की बात भी कही गई हैं. आइए हम आपको बजट 2024 से जुड़ी बड़ी घोषणाओं के बारे में बताते हैं. 

आम बजट में बड़ी घोषणाएं- 

-रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
-एक करोड़ किसानों से नचुरल फॉर्मिंग शुरू की
-रोजगार और स्किल के लिए तीन योजनाएं
-कृषि सेक्टर के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान
-महिलाओं के लिए कौशल विकास योजना
-5 राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड लॉंच करेंगे
-सब्जियों के उत्पादन और भंडारण पर जोर
-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा
-एक हजार रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे
-एक लाख अतिरिक्त नौकरी के लिए अलग से स्कीम
-2.10 करोड़ युवाओं को फायदा
-एक लाख की नौकरी पर 3 हजार रुपए महीना सरकार देगी
-रोजगार के लिए दो लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान
-नए कर्मचारियों को इंसेटिव मिलेगा
-कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ का पैकेज
-बिहार के लिए कई सड़क और पुल परियोजनाएं
-बिहार के लिए नए एयरपोर्ट बनेंगे
-बजट में देश के पूर्वी राज्यों के लिए विशेष प्रावधान
-नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी
-पूर्वोत्तर के लिए पूर्वोदय योजना का ऐलान
-शहरी आवास योजना के लिए 10 लाख करोड़ रुपए
-बक्सर में गंगा नदी में दो लेन वाला ब्रिज बनेगा
-आंध्र की नई राजधानी के लिए वित्त सहायता का ऐलान
-शिक्षा, रोजगार व कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का ऐलान
-महिला विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का ऐलान
-मुद्रा लोन 10 लाख रुपए बढ़ाकर 20 लाख रुपए का प्रावधान
-अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
-शहरी इलाकों में एक करोड़ नए मकान बनाए जाएंगे
-बिहार में हाइवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपए का ऐलान
-पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे बनेगा
-रोजगार के लिए दो लाख करोड़ रुपए का ऐलान
-100 शहरों में साप्ताहिक बाजार की योजना
-एक करोड़ घरों में पीएम सूर्या योजना से मुफ्त बिजली
-बिहार में तीन नए एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे
-बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बनेगा
-ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था
-बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस वे का ऐलान
-पीएम ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण होगा शुरू
-3 प्रतिशत ब्याज पर छात्रों को लोन मिलेगा
-5 साल में एक करोड़ युवाओं को एक साल की इंटर्नशिप
-काशी की तर्ज पर महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण होगा
-नालंदा में पर्यटन का विकास होगा
-हिंदू, जैन और बौध तीर्थस्थलों का विकास होगा
-राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा
-पीएम आवास योजना में तीन करोड़ अतिरिक्त घरों का ऐलान
-टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऐलान
-एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी
-मुफ्त बिजली के लिए एक करोड़ घरों में सोलर पैनल की व्यवस्था
-कैंसर की तीन दवाइयों से हटाई कस्टम ड्यूटी
-मोबाइल फोन चार्जर सस्ते होंगे
-फोन और चार्जर से सीमा शुल्क 15 प्रतिशत हटाया
-सोलर सेट्स भी सस्ते होंगे
-इलेक्ट्रोनिक गाड़ी सस्ती होंगी
-इंटर्नशिप में हर महीने 5000 रुपए देगी सरकार
-सोना-चांदी पर सीमा शुल्क घटकर 6 प्रतिशत हुआ
-बिजली के तार सस्ते होंगे
-एक्सरे मशीन सस्ती होगी
-दो तिहाई लोगों ने न्यू टैक्स रिजीम चुना
-इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा
-टीडीएस और कैपिटल गेन को आसान बनाएंगे
न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन लिमिट बढ़ी
स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार किया गया