गजरौला में एक लड़की सहित चार को कार ने रौंदा, तीन की मौत

नेशनल हाईवे पर ख्यालीपुर के पास खेतों से चारा लेकर आ रही वीरवती, आरती, प्राची और एक महिला एक साथ हाईवे को पार कर रही थी। इस दौरान एक कार ने चारों को टक्कर मार दी। जिसमें आरती, प्राची और वीरवती की मौत हो गई है जबकि एक महिला का उपचार चल रहा है।
 

Jagruk Youth News Desk, Amroha  , Written By: Mubarik Husain -अमरोहा जनपद में आज सुबह बड़ा हादस हो गया। गजरौला नेशनल हाईवे 9 ख्यालीपुर के पास एक कार ने एक बालिका सहित चार माहिलाओं को रौंद दिया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर ख्यालीपुर के पास खेतों से चारा लेकर आ रही वीरवती, आरती, प्राची और एक महिला एक साथ हाईवे को पार कर रही थी। इस दौरान एक कार ने चारों को टक्कर मार दी।

थाना क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर निवासी विनोद, अजब सिंह, मुकेश कुमार व लखपत एक ही परिवार के हैं। अजब सिंंह विनोद का सगा भतीजा है। अजब सिंह की 12 वर्षीय बेटी प्राची कक्षा पांच की छात्रा थी, जबकि परिवार के ही लखपत की 16 वर्षीय बेटी आरती 11वीं में पढ़ती थी। परिवार सहित कई ग्रामीणों के खेत हाईवे किनारे हैं। खेतों पर आने जाने के लिए ग्रामीणों को हाईवे पार करना पड़ता है।

शुक्रवार दोपहर दो बजे विनोद की 45 वर्षीय पत्नी वीरवती, उनकी बेटी आशा (20) और भतीजे अजब सिंह की पत्नी नीतू, उनकी बेटी प्राची (12), आरती (16) पुत्री लखपत, अंशु (10) पुत्री मुकेश खेतों से चारा लेकर लौट रही थीं। सभी गांव के सामने हाईवे पार कर रही थी। इस बीच दिल्ली की दिशा से तेज रफ्तार कार आ गई। बताया जा रहा है कि उसमें ब्रजघाट गंगा में स्नान करने आए पानीपत के श्रद्धालु सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक ने तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए वीरवती उनकी बेटी आशा, पौत्री प्राची व प्राची की मां नीतू, अंशु और आरती को रौंद दिया। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसे के बाद भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। घायल वीरवती, प्राची, नीतू और आरती को सीएचसी में लाया गया, जबकि अंशु और आशा को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीरवती को सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, प्राची, नीतू, आरती की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। कक्षा पांच की छात्रा प्राची व 11वीं की छात्रा आरती ने जिला अस्तपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दादी-पोती सहित तीन की मौत से गांव में कोहराम मचा है।


खबर का अपडेट की जा रही है। 

Published By:Mubarik Husain