Haryana News: किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द, यात्री करने से पहले देख ले ये लिस्ट
Haryana News: किसानों के आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, और जम्मू की ओर आने जाने वाली कई ट्रेने प्रभावित रहेंगी। इसी के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप भी कहीं जा रहे है तो उससे पहले ये लिस्ट देख ले।
CARDIOTENS
6 दिनों में ही रक्तवाहिकाएँ 18 साल की उम्र जैसी हो जाएँगी!
और जानें
1. ट्रेन नंबर 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा 30 अप्रैल , 1 व 2 मई को रद्द रहेगी।
2. ट्रेन नंबर 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा 3 अप्रैल, 1 व 2 मई को रद्द रहेगी।
3. ट्रेन नंबर 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 1 मई को रद्द रहेगी।
4. ट्रेन नंबर 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 1मई को रद्द रहेगी
5. ट्रेन नंबर 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी।
6. ट्रेन नंबर 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा 29, 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी
7. ट्रेन नंबर 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा 29 व, 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी
8. ट्रेन नंबर 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा 29 व 30 अप्रैल, 01 मई को रद्द रहेगी
9. ट्रेन नंबर 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी
10. ट्रेन नंबर 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी
11. ट्रेन नंबर 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी।
12. ट्रेन नंबर 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 30.04.24, 01.05.24, 02.05.24 को रद्द रहेगी।
13. ट्रेन नंबर 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी।
14. ट्रेन नंबर. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.04.24, 30.04.24, 01.05.24 को रद्द रहेगी।
15. ट्रेन नंबर 04487, रोहतक-हांसी रेलसेवा दिनांक 29.04.24 से 03.05.24 को रद्द रहेगी।
16. ट्रेन नंबर 04488, हांसी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 30.04.24 से 04.05.24 को रद्द रहेगी।