लुका-छिपी खेल ने छीन ली दो बहनों की जिंदगी, ऐसे हुई दर्दनाक मौत

राजसमंद : लुका-छुपी खेल रही दो चचेरी बहनें घर में बेकार पड़े डीप फ्रीजर में छिप गईं. इस दौरान खराब पड़ा फ्रीजर खुद ही बाहर से लॉक हो गया. इससे दम घुटने की वजह से दोनों चचेरी बहनों की मौत हो गई. इलाके के लोगों में से किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले ही हंस-खेल रही बहनें अब इस दुनिया में नहीं हैं और मौत ने उन्हें छीन लिया है.
 

राजसमंद : लुका-छुपी खेल रही दो चचेरी बहनें घर में बेकार पड़े डीप फ्रीजर में छिप गईं. इस दौरान खराब पड़ा फ्रीजर खुद ही बाहर से लॉक हो गया. इससे दम घुटने की वजह से दोनों चचेरी बहनों की मौत हो गई. इलाके के लोगों में से किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि कुछ देर पहले ही हंस-खेल रही बहनें अब इस दुनिया में नहीं हैं और मौत ने उन्हें छीन लिया है.


 प्रभारी भवानी शंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हादसा खमनोर इलाके में गुरुवार दोपहर को हुई. दो चचेरी बहनें घर में लुका-छिपी खेल रही थीं और इस दौरान वे बेकार फ्रीजर में छिप गईं और बाद में उनकी मौत हो गई.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के राजसमंद जिले में पायल और रितिका नाम की दो चचेरी बहनों दोपहर में अपने घर के अंदर लुका-छिपी खेल रही थीं. वह दोनों खेलते खेलते घर में घर में खराब पड़े एक डीप फ्रीजर में जाकर छिप गईं. इसी दौरान फ्रिज का दरवाजा खुद ही बाहर से लॉक हो गया. इसके बाद दोनों चचेरी बहनें फ्रिज में काफी देर तक फंसी रहीं.


फ्रीजर में दम घुटने से बच्चियों की हुई मौत


जब परिवार वालों ने बच्चियों को खोजना शुरू किया और काफी देर तक नहीं मिलीं, तो परिवार वाले परेशान हो गए. दोनों बच्चियों को जब परिवार वालों ने खोजना शुरू किया और घर में बंद पड़े फ्रीजर खोलकर देखा तो उनकी चीख निकल गई. दोनों के शव डीप फ्रीजर में जमा हुआ था.फ्रीजर में दोनों ही बच्चियां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. उसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्चियों का शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.

लुका-छिपी खेल ने ले ली बच्चियों की जान


प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ही चचेरी बहनों के पिता मुंबई में काम करते हैं. इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने के बाद वे वापस घर लौट रहे हैं. उनके लौटने के बाद बच्चियों का अंतिम संस्कार साथ में किया जाएगा.इस बीच, इस घटना से परिवार और इलाके में कोहराम मच गया है. परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि वे बच्चियां अब उन लोगों के बीच नहीं हैं.

बच्चियों के नाम पायल और रितिका है. पायल की उम्र 10 साल और रितिका की उम्र 11 साल बताई गई है. उन्होंने बताया कि दोनों ही बच्चियां हमेशा साथ में ही खेलती थी और इस दिन भी वे लुका-छिपी खेल रही थी और इसी दौरान वह फ्रीजर में छिप गईं और यही उनकी मौत का कारण बना.