Protem Speaker: भर्तृहरि महताब बने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर

Lok Sabha Pro-tem Speaker: 20 June 2024, Bhartrihari Mahtab has been appointed Pro-tem Speaker of the Lok Sabha. Lok Sabha MP Bhartrihari Mahtab was appointed Protem Speaker of the Lok Sabha by President Draupadi Murmu on Thursday under Article 95(1) of the Constitution. Now he will discharge the duties of the Speaker till the election of the Speaker in the Lok Sabha.

 

New Delhi: Lok Sabha Pro-tem Speaker: 20 june 2024,  भर्तृहरि महताब लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए हैं. लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया. अब वह लोकसबा में अध्यक्ष के चुनाव तक अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने भर्तृहरि महताब को आर्टिकल 95(1) के तहत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. अब वो इस पद पर रहते हुए तब तक काम करेंगे, जब तक लोकसभा के स्पीकर का चुनाव नहीं हो जाता.

इन्हें किया गया प्रोटेम स्पीकर के सहायक के रूप में नियुक्त 

संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट कर बताया कि, इनके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुरेश कोडिकुन्निल, टीआर बालू, राधा मोहन सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और सुदीप बंदोपाध्याय को प्रोटेम स्पीकर के सहायक के रूप में नियुक्त किया है. इनकी नियुक्ति आर्टिकल 99 के तहत की गई है. जिससे 18वीं लोकसभा के सभी सांसदों के शपथ ग्रहण को पूरा किया जा सके.