Loksabha Election 2024 LIVE Updates : NDA या India गठबंधन किसकी बनेगी सरकार? कल इस समय तक आने शुरू हो जायेंगे परिणाम
 

New Delhi. In view of the Lok Sabha elections 2024, the seventh phase of voting has been conducted on June 1. Now everyone is waiting for 4th June because the election results will come on 4th June only.  Let us tell you that all the political parties are continuously claiming their victory.

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें चरण का मतदान कराया जा चुका है। अब आगे सभी को 4 जून का इंतजार है क्योंकि 4 जून को ही चुनाव के परिणाम आएंगे।  बता दें सभी राजनाीतिक दलों द्वारा लगातार अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। 


 आचार संहिता हटने दीजिए, सारी मांगे पूरी कर दूंगा


बालोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "...समाज की ओर से अनेक प्रकार की मांगें आ रही हैं, वर्तमान में आचार संहिता लगी हुई है, यदि आचार संहिता नहीं लगती तो मैं आपको बहुत कुछ दे देता। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आचार संहिता हटते ही आपके समाज की सभी मांगें पूरी कर दी जाएंगी..." 


बारासात और मथुरापुर में शुरू हो रहा मतदान


पश्चिम बंगाल: आम चुनाव के लिए बारासात और मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं। इन केंद्रों पर 1 जून को मतदान हुआ था और 3 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक नए सिरे से मतदान होगा।