मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार, हादसे में 5 लोगों की मौत
 

मथुरा में बच्चे का मुंडन कराने के बाद लखनऊ का परिवार वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। घायलों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ। झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ा और बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पीछे से ऊपर उठ गई और सभी एक दूसरे के ऊपर गिर गए।
 

Jagruk Youth News Desk, Firozabad , Written By: Bhoodev Bhagalia, मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहे परिवार के साथ हादसे का शिकार हो गये। हादसा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर के तहत आने वाले किलोमीटर संख्या 49 कट के पास एक टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हो गई है। मथुरा से मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे लोगों से भरी बस डंपर से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।



5 से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बता दें कि शुक्रवार को फिरोजाबाद में इस हादसे से पहले दोपहर में भी एक हादसा हुआ था और यह हादसा नसीरपुर कट पर हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। बीते दिन फिरोजाबाद में हुए हादसों में 11 लोग मारे गए।

नींद की झपकी लगने से हादसा होने का शक


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा में बच्चे का मुंडन कराने के बाद लखनऊ का परिवार वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। घायलों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ। झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ा और बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पीछे से ऊपर उठ गई और सभी एक दूसरे के ऊपर गिर गए।

3 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। 2 युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। हादसे की सूचना घायलों ने ही पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने केस कर जांच शुरू कर दी है।


खड़े डंपर में पीछे से घुसी थी बस


थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रैवलर बस नम्बर (UP 32 WN 1966) आगरा से लखनऊ जाते हुए सड़क के किनारे खड़े डंपर नम्बर ( RJ 05 GV 9156 ) में पीछे से टकरा गई। हादसे में 3 पुरुषों और 2 महिलाओं की मौत हुई है। मरने वालों की पहचान महादेव उम्र करीब 42 पुत्र चंद्रपाल निवासी लखनऊ, संदीप उम्र करीब 28 पुत्र पप्पू निवासी लखनऊ वीटारा उम्र करीब 45 पत्नी पप्पू निवासी लखनऊ, काजल पत्नी आकाश निवासी लखनऊ, पप्पू पुत्र नामालूम निवासी लखनऊ के रूप में हुई है।

Published By: Bhoodev Bhagalia