सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यूपी के चार भागों में बांटने की मांग बताई वजह

मानूसन सत्र के दौरान बुधवार को यूपी के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
 

नई दिल्ली। मानूसन सत्र के दौरान बुधवार को यूपी के नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। संसद में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से 80 सांसद जीत कर आए हैं। यूपी में 25 करोड़ से ज्यादा की आबादी है, लेकिन सरकार ने इस बजट में यूपी को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार 5 किलो राशन देती है, जो जीवनयापन के लिए बहुत कम है।

 

सांसद ने आगे कहा कि यूपी को चार भागों में बांट देना चाहिए। उन्होंने इसके फायदे गिनाते हुए कहा कि राज्य जितना छोटा होगा, विकास भी उतना ज्यादा होगा। बता दें इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी यूपी के अलग-अलग हिस्से करने की मांग कर चुकी है।

 

सांसद ने कहा कि यूपी सरकार राज्य में काम नहीं कर रही है। यूपी में विकास कार्यों की रफ्तार बेहद धीमी है। उनका कहना था कि हमें यूपी की बीजेपी सरकार की चिंता नहीं है, बल्कि यूपी की जनता की चिंता है, इसलिए सरकार से मांग है कि उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांट दिया जाए। उन्होंने संसद में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा महिला पहलवान विनेश फोगाट पर सरकार के आए खर्च का ब्यौरा देने पर भी नाराजगी जताई।

<a href=https://youtube.com/embed/kCLzhFAInsg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/kCLzhFAInsg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="दिनेश फोगाट के लिए संसद में दहाड़े चंद्रशेखर , #trending #vineshphogat" width="315">