हरियाणा में नायब सिंह ने ली CM पद की शपथ, मोदी, शाह और नड्डा का जताया आभार
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
लोकसभा चुनाव के चलते हरियाणा में ये सत्ता परिवर्तन हुआ है.
भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया था.
CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते हरियाणा में ये सत्ता परिवर्तन हुआ है. खट्टर के इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद हरियाणा में भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया था.
सैनी ने मोदी, शाह और नड्डा का जताया आभार
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने खट्टर और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ‘सर्वसम्मति’ से भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत अन्य नेताओं का आभार जताया.
सैनी के साथ कंवरपाल गुर्जर ने भी मंत्री पद की शपथ ली. गुर्जर यमुनानगर की जगाधरी सीट से विधायक हैं. कंवरपाल के साथ मूलचंद शर्मा ने भी सैनी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली. मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ से विधायक हैं. पिछली सरकार में मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला ने भी मंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि रणजीत सिंह निर्दलीय विधायक हैं. गौर करने वाली बात यह है कि रणजीत सिंह भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत देवी लाल चौटाला के बेटे हैं. इसके साथ ही जयप्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल ने भी हरियाणा सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री सैनी के साथ कुल 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
खट्टर ने इस्तीफे से चौंकाया
इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान किया गया था कि सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि 54 साल के सैनी को खट्टर का करीबी माना जाता है. वह खट्टर की जगह लेंगे, उनके साथ कुछ नए नेता भी शपथ ले सकते हैं. बता दें कि मनोहर लाल खट्टर का मुख्यमंत्री के रूप में अक्टूबर के अंत में दूसरा कार्यकाल खत्म होना था. उससे पहले ही आज खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया.