PM मोदी ने किया ‘जल जन मिशन’ का शुभारंभ

 

PM नरेंद्र मोदी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शुरू किए जल जन मिशन की शुरूआत की। उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जल जन अभियान के शुभारंभ पर मैं आपसे जुड़ रहा हूं। आपके बीच आना आपसे सीखना जानना और समझना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है।

उन्होंने कहा कि वाटर सिक्योरिटी भारत के लिए भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। जल है तो कल है, जल रहेगा तभी आने वाला कल रहेगा, इसके लिए हमें मिलकर आज से ही प्रयास करने होंगे। जल संरक्षण के संकल्प को देश एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहा है।

बीते दशकों में हमारे यहां एक नकारात्मक सोच बन गई थी कि हम जल संरक्षण और पर्यावरण जैसे विषयों को मुश्किल मानकर छोड़ देते थे। यह सोचते थे कि यह काम नहीं किया जा सकता। बीते आठ साल में यह मानसिकता बदली है।