UP News : भेड़िए-तेंदुए को पकड़ने के लिए क्या सरकार ने बनाया प्लान
Action Plan for Wolves and Leopard Attack: भेड़िया 55-70 किमी/प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है। वहीं भेड़िया 20 मिनट तक लगातार तेजी से पीछा कर सकता है। आमतौर पर भेड़िया दबे पांव घात लगाकर हमला करता है। इसके अलावा भेड़िया 5 मीटर (16फीट) ऊंची छलांग लगाकर भी अपने शिकार को दबोच सकता है। वहीं तेंदुआ काफी चालाकी से घात लगाकर पीछे से शिकार करता है। तेंदुआ पेड़ों पर भी आसानी से चढ़ सकता है और वो सिर के ऊपर से भी शिकार पर हमला बोल सकता है।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में खूंखार जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते कई दिनों से बहराइच में भेड़ियों के हमले की खबरें आ रही हैं। वहीं बीते दिन महाराजगंज में तेंदुआ निकलने से हड़कंप मच गया था। जहां भेड़ियों ने एक छोटी बच्ची को मौत के घाट उतार दिया, वहीं तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला बोल दिया था। इन घटनाओं के बाद यूपी के कई जिलों में दहशत का माहौल है, जिसे लेकर अब यूपी सरकार एक्शन मोड में आ गई है।
CM योगी ने दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय मंत्री समेत कई अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आइए जानते हैं सीएम योगी ने आदमखोर भेड़ियों और तेंदुए को पकड़ने के लिए क्या प्लान तैयार किया है।
1. सीएम योगी ने प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है। खासकर जिन जिलों पर भेड़ियों और तेंदुए का संकट मंडरा रहा है, वहां स्थिति पर नियंत्रण रखने के आदेश दिए गए हैं। सीएम योगी ने प्रशासन को जरूरी कदम उठाते हुए खूंखार जानवरों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
2. सीएम योगी ने प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, राजस्व विभाग और स्थानीय पंचायत को जागरुकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। यह सभी लोग खूंखार जानवरों से बचने की तरकीबें गांव की आम जनता तक पहुंचाएंगे।
3. सीएम योगी ने वन विभाग को आदेश दिया है कि बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत और बिजनौर जैसे जिलों में अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया जाए। साथ ही इन इलाकों में ज्वाइंट पेट्रोलिंग को बढ़ावा दिया जाए।
4. सीएम योगी के दिशा-निर्देशों में वरिष्ठ अधिकारियों को गांव में कैंप लगाने की हिदायत दी गई है। साथ ही जिन गांवों में स्ट्रीट लाइट खराब है या अंधेरे की समस्या है, वहां जल्द से जल्द पेट्रोमैक्स की व्यवस्था करने की बात कही गई है।
5. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी देश का पहला राज्य है, जहां मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित कर दिया गया है। ऐसे में सीएम योगी का आदेश है कि खूंखार जानवरों ने जिन घरों और गांवों में हमला बोला है, वहां मौजूद पीड़ितों की हर संभव मदद की जाए।
भेड़ियों ने 3 साल की बच्ची को दबोचा
बता दें कि बीती रात बहराइच के महसी इलाके में भेड़िए ने 3 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया। बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। भेड़िए ने आधी रात में बच्ची को दबोच लिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भेड़िए के पीछे भागे, मगर तब तक भेड़िए ने बच्ची के दोनों हाथ खा लिए थे और उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।