UP News : दिवाली पर पत्रकार को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

​​​​​​​

फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास के नजदीक बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक समाचार एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर चाकुओं से हमला कर दिया,
 

Jagruk Youth News Desk, Fatehpur News, Nov 01 , 2024, Written By: Sunil Singh , फतेहपुर । एक पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामली जानकारी कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पत्रकार की उपचार के दौरान मौत हो गई और उनका साथी गंभीर रूप से घायल होग गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सिलसिले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास के नजदीक बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक समाचार एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर चाकुओं से हमला कर दिया, उनके बचाव में आए उनके साथी शाहिद खान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में सैनी की मौत हो गई, जबकि खान का अभी इलाज चल रहा है।

एएसपी ने बताया कि पत्रकार की पत्नी की तहरीर पर 7 नामजद और कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पक्ष के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, संभवतः इसी के चलते यह घटना हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Published By: Sunil Singh