UP News : एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर
 

Pankaj Yadav Encounter: मथुरा, एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार शूटर पंकज यादव और उसके साथी ने खुद को घिरता देख एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी।
 

Pankaj Yadav Encounter: मथुरा, एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार शूटर पंकज यादव और उसके साथी ने खुद को घिरता देख एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाईं।


 यूपी एसटीएफ ने बुधवार तड़के एक लाख के इनामी बदमाश पंकज यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ मथुरा के फरह थाना क्षेत्र में हुई। वहीं पंकज यादव का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल, रिवाॅल्वर, कारतूस और बाइक बरामद की है। जानकारी के अनुसार पंकज पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी के करीब 40 मामले दर्ज थे। इसके साथ ही पंकज पर मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिसकर्मी को मारने का आरोप भी था। पंकज यादव काफी दिनों से फरार चल रहा था। बता दें कि यह एनकाउंटर एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के नेतृत्व में किया गया।


एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार शूटर पंकज यादव और उसके साथी ने खुद को घिरता देख एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान एक गोली पंकज यादव को लगी। जिसमें वह घायल हो गया। इसके बाद उसे नजदीकी हाॅस्पिटल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उसका साथी मौके से भाग निकला। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।


पुलिसकर्मी की हत्या का आरोपी था
शूटर पकंज यादव मुख्तार अंसारी और गैंगस्टर शहाबुद्दीन के लिए काम करता था। इसके साथ ही मऊ में मन्ना सिंह ठेकेदार हत्याकांड के गवाह पुलिसकर्मी की हत्या का मुख्य आरोपी था। वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। उस पर हत्या और डकैती से जुड़े 40 मामले दर्ज थे। उसे पकड़ने के लिए पुलिस काफी दिनों से दबिश दे रही थी।