UP News : सपा ने मुझ पर हमला करवाया तो कांग्रेस क्यों चुप रही: मायावती

UP News:  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती इन दिनों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर काफी हमलावर हैं.
 

UP News :  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती इन दिनों समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर काफी हमलावर हैं. कभी वह सपा को निशाने पर लेती हैं तो कभी कांग्रेस पर तीखा हमला करती हैं. अब एक बार फिर बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी प्रहार किया है. मायावती ने 1995 से लेकर कांशीराम की बीमारी और गेस्ट हाउस कांड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है और उससे सवाल पूछे हैं.

 

सोशल मीडिया X पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा, सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापिसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था, इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान् केंद्र कांग्रेसी सरकार थी. मगर उसने अपना दायित्व नहीं निभाया. 

 

बसपा चीफ ने आगे लिखा, फिर जब कांशीराम जी ने अपनी बीमारी की गंभीर हालत में भी हॉस्पिटल छोड़कर रात को कांग्रेस के गृह मंत्री को हड़काया और विपक्ष ने भी संसद को घेरा, तब जाकर यह कांग्रेसी सरकार हरकत में आई थी. मायावती ने आगे लिखा, ‘उस समय केंद्र की कांग्रेसी सरकार की नीयत खराब हो चुकी थी. अनहोनी के बाद यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी. जिनका यह षड़यन्त्र बीएसपी ने फेल कर दिया था.’ 

इस दौरान मायावती ने गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए भाजपा का नाम लिया और कहा कि भाजपा ने उन्हें बचाया. मायावती ने लिखा, उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से भाजपा सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इन्सानियत के नाते मुझे बचाया और अपना दायित्व निभाया. मगर इसपर भी कांग्रेस को बीच-बीच में तकलीफ होती रही है. आखिर कांग्रेस को क्यों दिक्कत होती है?  लोग सचेत रहें.

मायावती ने आगे लिखा, बीएसपी वर्षों से जातीय जनगणना के लिए पहले केंद्र में कांग्रेस पर और अब बीजेपी पर भी अपना पूरा दबाव बना रही है. बसपा वर्षों से इसकी पक्षधर रही है तथा अभी भी है. लेकिन जातीय जनगणना के बाद, क्या कांग्रेस SC, ST व OBC वर्गों का वाजिब हक दिला पायेगी? जो SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए है, जवाब दे.