UPPSC Pre Exam Date: पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, आया नया शेड्यूल

पीसीएस-प्री परीक्षा एक दिन में करवाने और नॉर्मलाइजेशन लागू न करने की मांग मान ली थी.  हालांकि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए ऐसी घोषणा नहीं की गई थी. पहले पीसीएस परीक्षा 22-23 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब यह एक ही दिन 22 दिसंबर को होगी.
 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh-  UPPSC PCS Pre exam 2024 Date: लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है. पीसीएस 24 की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. पीसीएस 24 की प्री परीक्षा एक ही दिन में दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी.  आयोग ने अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद नई तारीख घोषित कर दी है.

पीसीएस-प्री परीक्षा एक दिन में करवाने और नॉर्मलाइजेशन लागू न करने की मांग मान ली थी.  हालांकि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए ऐसी घोषणा नहीं की गई थी. पहले पीसीएस परीक्षा 22-23 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब यह एक ही दिन 22 दिसंबर को होगी.


नए शेड्यूल के अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक किया जाएगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक होगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को दो पालियों में किया जाना था और 22 और 23 दिसंबर 2024 को आरओ/ एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना था. 


प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के बाहर पिछले चार दिनों से आरओ एआरओ परीक्षा के मुद्दे को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.आंदोलनकारी छात्रों की मांग है कि आरओ एआरओ परीक्षाएं एक ही दिन में कराई जाएं, जिससे उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, छात्र नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी कड़ा विरोध कर रहे हैं. 

वहीं छात्रों के प्रदर्शन के बाद आयोग ने आरओ एआरओ परीक्षा के मुद्दे पर एक समिति का गठन किया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि समस्या का कुछ समाधान निकलेगा. 

Published By: Sunil Kumar