Weather Forecast: इन जिलों में आज फिर कहर बरपाएगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
 

Weather Forecast: People are in distress due to humidity and heat in the capital Delhi. The weather department predicts rain and relief every day but the result is scorching heat. The matter has not been able to move forward for the last 3 days. Chance of rain every evening and muggy heat again the next day.

 

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में उमस और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग रोजाना बारिश और राहत की भविष्यवाणी करता है लेकिन नतीजा वहीं चिप-चिप वाली गर्मी। पिछले 3 दिनों से बात इससे आगे बढ़ नहीं पा रही है। रोज शाम में बारिश होने की संभावना और अगले दिन फिर से उमस भरी गर्मी।

आईएमडी के अनुसार अगले तीन दिनों दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर जलभराव की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार तेज गर्जन के साथ हवा की स्पीड 30-40 किमी. प्रति घंटे रह सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वे घर से निकलने से पहले यातायात की जानकारी लें। दिल्ली में रविवार को दिन भर उमस और गर्मी बनी रही। दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। इस दौरान आर्द्रता 97 से 60 फीसदी रही। वहीं अगले 4 दिनों में भारी बारिश के चलते तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।


उत्तराखंड-यूपी में भारी बारिश की संभावना


वहीं 1 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं उत्तराखंड में भी 1 जुलाई से अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार दोपहर में हुई बारिश के बाद से गंगा का जलस्तर बढ़ चुका हैं। हरिद्वार से कई तस्वीरें और वीडियो आए हैं जिसमें कई गाड़ियां बहती हुई दिख रही हैं। वहीं मैदानी जिले हरिद्वार में भी बारिश की संभावना है।


यूपी में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि आने वाले दिनों में ये गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है। आज भी यूपी में गरज के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।


इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा आईएमडी ने केरल, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्रप्रदेश, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तेलंगाना और रायलसीमा में अगले 4-5 दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है।