Weather Update: आज इन जिलों में जमकार होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Update: नई दिल्ली। सावन के दौरान देशभर के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। हरियाली तीज के मौके पर सावन में की बारिश हो रही है। ऐसे समय में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। हिमाचल-उत्तराखंड से लेकर राजस्थान तक चारों ओर जलप्रलय की तस्वीरें सामने आ रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के सटे इलाकों में मंगलवार का दिन सूखा रहा। लोग पूरे दिन बारिश को तरसते रहे। हालांकि उमस नहीं होने और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। ऐसे में आइये जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। यानी की अगले दो दिनों तक राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे।
Weather Update: हिमाचल में इन जिलों में होगी बारिश
बात करें पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की तो यहां के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का आलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर, मंडी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 9 और 10 अगस्त को प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 53 सड़कें फिलहाल बंद हैं।
Weather Update: यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में भी इन दिनों मानसूनी बारिश जमकर कहर बरपा रही है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। आज भी मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बागपत, शामली, अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Weather Update: राजस्थान में उफान पर नदी-नाले
राजस्थान में भी पिछले 3 दिनों से बारिश के कारण जमकर हाहाकार मचा हुआ है। स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। वहीं नदी-नाले उफान पर है। टोंक के टोरडी सागर बांध पर चादर चल रही है। बहाव क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज की बस बह गई। गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी। हालांकि बस का ड्राइवर लापता है।
Weather Update: आज इन राज्यों में बारिश की संभावना
देश में मौसम विभाग ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं। वहीं आईएमडी ने छत्तीसगढ़, एमपी, बिहार और झारखंड में तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।