चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की जवान ने कंगना रनौत को मारा थप्पड़

Chandigarh: A big news has come out about BJP MP and actress Kangana Ranaut. It is being told that Kangana was slapped by a CISF jawan during check-in at Chandigarh airport.

 

चंडीगढ़ :  BJP सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेक इन के समय कंगना को CISF की जवान ने थप्पड़ मारा है। सांसद की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि जैसे वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने के लिए पहुंची।

फ्लाइट में जाने से पहले वह जैसे ही बोर्डिंग के लिए पहुंची, वहां चेक इन के समय एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने उन्हें थप्पड़ मारा। इसके बाद कंगना के साथ यात्रा कर रहे युवक मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की, हालांकि इसके बाद आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया।