Amroha में चेकिंग अभियान में 10 बसों को किया सीज
Jagruk Youth News, Amroha, 30 September 2024, अमरोहा।अमरोहा। जनपद अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह जनपद अमरोहा के निर्देशानुसार उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन महेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज एवं वाणिज्य कर प्रवर्तन अधिकारीयों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर संयुक्त रूप से अनाधिकृत संचालित बसों की चेकिंग का अभियान चलाया।
जिसमें अनाधिकृत रूप से संचालित 10 बसों को मोटर वाहन अधिनियम एवं राजस्व करो के अंतर्गत सीज किया गया तथा एक बसों का चालान किया गया इन बसों को सीज कर पुलिस लाइन एवं परिवहन निगम के परिसर में खड़ा किया गया है।
उक्त बसों में बैठ कर यात्रा कर रहे यात्रियों को रोडवेज की बसों में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया तथा यात्रियों से आह्वान किया कि जब भी बस में यात्रा करें तब यह सुनिश्चित कर लें कि वह बस अनाधिकृत रूप से तो संचालित नहीं है। तथा बस संचालक से यात्रा टिकट की मांग करें तथा वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें।
इन सीज की बसों से राज्य सरकार को लगभग दो लाख ₹ 250000/- का राजस्व प्राप्त होगा तथा वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा इन बसों में ले जा रहे अनाधिकृत सामान का मूल्यांकन कर जीएसटी पेनल्टी अलग से निर्धारित की जाएगी उक्त चेकिंग में क्षेत्रीय रोडवेज प्रबंधक मोहम्मद शफी एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र खोखर वाणिज्य कर अधिकारी युवराज खन्ना उपस्थित रहे अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध यह अभियान निरन्तर इसी प्रकार से चलता रहेगा जिसमें जनपद के सभी राज्य राजमार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस अभियान से बस मालिकों और चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
Written By Rohit Kumar journalist