Amroha News : संभल मार्ग पर कार ने बाइक को मारी टक्कर

​​​​​​​

Amroha News : हसनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के संभल मार्ग पर काला खेड़ा पुल के निकट कार व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए।
 

Amroha News : हसनपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के संभल मार्ग पर काला खेड़ा पुल के निकट कार व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर हालत में घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।हादसा जनपद अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के काला खेडा पुल पर हुआ जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी बताया जा रहा हे की बाईक सवार यूवक  दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे।

जैसे ही उनकी बाइक काला खेड़ा पुल के निकट पहुंची तो अचानक सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का कहना है कि मनी उत्तराखंड की रुद्रपुर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जबकि हर्षित दिल्ली स्थित इमोगा कंपनी में काम करता है। बुधवार को मनी रुद्रपुर से दिल्ली चला गया था। दोनों दोस्त बाइक के द्वारा अपने घर लौट रहे थे।

जैसे ही उनकी बाइक कोतवाली क्षेत्र के संभल मार्ग पर काला खेड़ा पुल के निकट पहुंची कि सामने से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों के द्वारा घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन के द्वारा परिजनों को सूचना दी।  दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है,