Amroha News : कला उत्सव 2024 में बाल कलाकारों ने प्रस्तुत किया शास्त्रीय नृत्य
Amroha News : अमरोहा। समग्र शिक्षा माध्यमिक उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला परियोजना द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में कला उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। कला उत्सव 2024 का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक वी.पी. सिंह ने ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कला उत्सव 2024 में 12 विधाओं यथा- शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत, संगीत वादन अवनद्ध वाद्य, संगीत वादन स्वर वाद्य, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, स्टोरी टेलिंग, नौटंकी, दृश्य कला द्वि-आयामी, दृश्य कला त्रिआयामी, स्थानीय खिलौने एवं खेल, मूर्ति कला, नाटक एकल में बालक एवम् बालिका वर्ग में प्रतिभाग कर एकल प्रदर्शन किया। कला उत्सव 2024 को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक वी.पी. सिंह ने कहा कि कला उत्सव का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना, उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है। नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं के बीच विकसित होने वाली आगामी सांस्कृतिक अवधारणा को एक प्रमुख योग्यता एवं एक गुण के रूप में पहचानती है। कला उत्सव की संयोजिका स्नेहलता ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए शिक्षक/शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सीमा रानी ने किया। निर्णायक मंडल में पूनम रानी वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल झुडी माफी, आयुषी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आलोक पाठक कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज, ममता दलेला शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज कीर्ति राजकीय बालिका इंटर 4 कॉलेज अमरोहा, पूनम रानी लिटिल स्कॉलर अकैडमी अमरोहा आलोक यादव प्रवक्ता कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज अमरोहा अखिलेश चौधरी प्रवक्ता जनता इंटर कॉलेज मुढ़ाखेड़ा आसिम अब्बासी इंटर कॉलेज अमरोहा रहे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक समग्र शिक्षा माध्यमिक मदनपाल सिंह , ममता यादव, बीना पाल, ममता सोलंकी, मीनू, भारती, गीता रानी, इल्मास, डॉ सबिया खातून, सुप्रिया सारण नीरजा, शालिनी आदि उपस्थित रहे । कला उत्सव 2024 में लगभग 107 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपना प्रदर्शन दिया। कला उत्सव 2024 की 12 विधाओं में बालक बालिका वर्ग में एकल प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया। जिसका परिणाम अग्रंकित हैं।