Amroha News : छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों को 5 नवम्बर तक कर सकते है ठीक
Amroha News अमरोहा। जनपद अमरोहा की जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अलका चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्प संख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है। उक्त समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन करने तथा वितरण हेतु तिथियां निर्धारित की गयी हैं।
पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) विद्यालयों को मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरोहा से पासवर्ड प्राप्त करने हेतु अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित की गयी है। 2. सम्बन्धित विद्यालय के नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित कर उसकी प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करने हेतु 16 जुलाई, 2024 से 25 अक्टूबर, 2024, तक निर्धारित की गयी है।
पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) दशमोत्तर (कक्षा 11-12) में छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने एवं जमा किए जाने हेतु 20 जुलाई, 2024 से 20 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित की गयी है। शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित/निरस्त किए जाने की हेतु 25 जुलाई, 2024 से 27 अक्टूबर, 2024 तक निर्धारित की गयी है।
छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को ठीक करने तथा सही आवेदन पत्रों को जमा करना एवं शिक्षण संस्था द्वारा पुनः सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 05 नवम्बर, 2024 से 11 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित की गयी है।
संदिग्ध/संदेहास्पद डाटा के सम्बन्ध में कार्यवाही की तिथियाँ-
वित्तीय वर्ष-2024-25 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के समस्त पात्र
( छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति बैंक खाते में आधार सीडिंग व NPCI से मैपिंग एवं आनलाइन आवेदन कराने हेतु अपने विद्यालय में सूचना पट, दैनिक समाचार पत्रों कक्षाध्यापक एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए शासन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत समस्त कार्यावाही पूर्ण करा ली जाऐ ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति आवेदन करने से वंचित न रहे।