Amroha News : संभल रोड पर हुआ हादसा, एक की मौत, चार घायल
अमरोहा। जनपद में आज सुबह एक हादसे में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गये है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है।
हादसा हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के संभल मार्ग स्थित गांव काला खेड़ा में हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पांच बजे ट्रक एवं टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। तेज आवाज होने के कारण ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियों में रोवी, सोनू, अशोक एवं सोनू चार लोग फंस गए। जब की अरवान की मौत हो गई।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य में जुट गई। चारों घायलों को उपचार के लिए नगर स्थित सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां पर रोवी, सोनू,अशोक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलने पर मृतक एवं घायलों के परिजन सीएचसी पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि सड़क हादसे में एक की मौत व चार घायल हुए हैं। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरोहा भेज दिया गया है।